Multibhashi

मुहावरे

रोज़मर्रा की इंग्लीश में लोकोक्तियाँ, मुहावरे एवं वाक्यांश बहुत अहम भूमिका निभाते है| इनका इस्तेमाल बोल-चाल एवं लिखित रूप में काफ़ी होता है| ज़रूरी नही है जब भी हम मुहावरो का इस्तेमाल करे उनका मतलब निकले| इसलिए यह जानना बहुत ज़रूरी हो जाता है, कि मुहावरो का इस्तेमाल ठीक से कैसे करे| ऐसा लग सकता है कि यह बहुत कठिन प्रकिया होगी लेकिन बहुत मज़ा आता है मुहावरो को सीखने में| यह और भी मजेदार हो जाते है जब हम इंग्लीश मुहावरों का अपनी भाषा में परिवर्तन करते है|

अगर आप मुहावरे और कहावतें इस्तेमाल करते है, तो आप अच्छी इंग्लीश बोलने वाले माने जाएँगे, इसलये इन्हे याद करना बहुत ज़रूरी है| नीचे मुहावरे दिए गये है, जो आम ज़िंदगी में काफ़ी इस्तेमाल किए जाते है| शुरुआत हमे इनसे ही करनी चाहिए, काफ़ी मूवीस व सीरियल्स में हमने इन्हे सुना भी होगा| इन्हे याद करने के बाद हम आगे बढ़ सकते है और मुहावरो के साथ| यहाँ दिया गया कोई भी मुहावरा पुराना नही है और इन्हे आप बेझीजक इस्तेमाल कर सकते है किसीसे भी बात करते हुए|

 

Idioms(मुहावरे) Meaning(मतलब) Usage( प्रयोग)
A blessing in disguise कोई अच्छी चीज़ जो पहले बुरी लगी हो किसी वाक्य का हिस्सा
A dime a dozen साधारण सा किसी वाक्य का हिस्सा
Beat around the bush आपका जो बोलने का इरादा है वह बोलने से बचे, क्युकि वो असुविधाजनक है किसी वाक्य का हिस्सा
Better late than never नही आने से अच्छा है कि आप देरी से आ जाए| अपने आप में वाक्य
Bite the bullet किसी चीज़ को ख़तम करना क्युकि वह अटल/ अपरिहार्य है किसी वाक्य का हिस्सा
Break a leg शुभ कामनाएँ अपने आप में वाक्य
Call it a day काम बंद कर देना किसी वाक्य का हिस्सा
Cut somebody some slack इतने आलोचनात्मक मत हो किसी वाक्य का हिस्सा
Cutting corners समय और पैसो को बचाने के लिए काम करना किसी वाक्य का हिस्सा
Easy does it आराम से कर सकते हो अपने आप में वाक्य
Get out of hand हाथ से निकल जाना किसी वाक्य का हिस्सा
Get something out of your system वह काम करे जो आप करना चाहते है और आगे बढ़े किसी वाक्य का हिस्सा
Get your act together काम अच्छा करे नही तो जाए अपने आप में वाक्य
Give someone the benefit of the doubt बात पर विश्वास करना किसी वाक्य का हिस्सा
Go back to the drawing board शुरुआत से प्रारंभ करना किसी वाक्य का हिस्सा
Hang in there हिम्मत नही हारना अपने आप में वाक्य
Hit the sack सोने जाना किसी वाक्य का हिस्सा
It’s not rocket science यह मुश्किल काम नही है अपने आप में वाक्य
Let someone off the hook किसिको किसी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार ना ठहराना किसी वाक्य का हिस्सा
Make a long story short संक्षिप्त में समझना किसी वाक्य का हिस्सा
Miss the boat बहुत देर हो चुकी है किसी वाक्य का हिस्सा
No pain, no gain आप जो पाना चाहते है उसके लिए मेहनत ज़रूरी है अपने आप में वाक्य
On the ball अच्छा काम करना किसी वाक्य का हिस्सा
Pull someone’s leg किसिके साथ मज़ाक करना किसी वाक्य का हिस्सा
Pull yourself together अपने आपको संभालना अपने आप में वाक्य
Learn Online Courses
Live Hindi Classes Online
Online Training Learn From the Comfort of Your Home

Online Training Live Interactive Classes

Online Training Tailor Made For You

Online Training
Need to know more about Live Classes? Request Callback
Learn Free
Start Learning Test on Your Own for Free!